Account ID: pub-2276572159567559 Client ID: ca-pub-2276572159567559 Worldwide Account ID: pub-2276572159567if559 Client ID: ca-pub-2276572159567559

About Me

My photo
Dear sir, Welcome You tube channel ( worldwide YouTube Channel) My name is Sandeep Kumar I am Graduate , Jaipur university, Rajasthan, India. I am leaving in Ahmedabad. I am Business man, my business name is GMR Enterprises. Thanks n Regards, Sandeep Kumar.

Worldwide

Account ID: pub-2276572159567559
Client ID: ca-pub-2276572159567559

Worldwide

Account ID: pub-2276572159567559
Client ID: ca-pub-2276572159567559

Wednesday, 19 September 2018



30 Essential Road Safety Rules in India

Every now and then, we come across new vehicles on the road. Hence, it is vital to know and to follow the basic road safety rules and to ensure that everyone else follow these rules too. The road safety rules are designed to suit the best interest of the Indian citizens. In a huge country like India, it may be difficult to execute these safety rules; but, it is not impossible.
Here are 30 essential road safety rules to be followed in India:
Must Read: 
1. Keep Left
Drive adjacent to the left side of the road and let other vehicles in the opposite direction to pass on the right hand side. 
2.  Turning Left
If you want to turn left, stay close to the left side and then, turn left. After turning, continue to stay to the left side of the road. 
3.  Turning Right
When you want to turn right, you should first come to the center of the road carefully and then, turn right keeping your vehicle close to the left side of the road. 
4.   Passing
Always remember to pass or overtake the vehicle in front of yours from its right side. 
5.  Passing Prohibited
Overtaking or passing a vehicle and progress in the same direction is prohibited in the following cases:
  • If overtaking or passing causes trouble to any other vehicle moving in any direction
  • Overtaking is prohibited in a curve as you may not have a clear view of the road ahead and sometimes, it may lead to serious accidents
  • It is not wise to overtake or pass if you see the other vehicle's driver already starting to overtake your vehicle
  • If the other driver does not give a signal allowing your vehicle to overtake their vehicle
6.  When another Vehicle Overtakes your Vehicle
You should not try to increase your speed or do anything that prevents the other vehicle from passing or overtaking.
7.  Intersections
You should be extra cautious while approaching a junction, intersections or a crossing. Make sure that your vehicle does not cause any inconvenience to other vehicles or pedestrians.
8.   Right of Way
While approaching an intersection, always give a right of way to vehicles already progressing on that particular road. In other cases, you should proceed only after giving way to vehicles approaching from the right side of the road..
9.  Emergency Vehicles
As a road user, it is your responsibility to give way to fire service vehicles and ambulances.
10.  Pedestrians
Pedestrians have the right of way at pedestrian crossings or zebra crossings.
Read Also: 
11.  “U” Turns
U turns can only be taken when
  • there is no warning sign nearby
  • you give a proper indication to other vehicle drivers that you are going to take a U turn either by hand signals or vehicle indicators
  • you confirm through the mirrors that there is no traffic behind your vehicle 
  • there is no traffic around your vehicle and take U turn only when it is safe
12.  Required Signals
 If your vehicle indicators get damaged without any warning, what will you do? At this juncture, hand signals can be really helpful and hence, it is essential for you to learn them. Here are certain situations where hand signs can be used when your vehicle indicator or brakes are not in proper working condition:
  • When your vehicle is slowing down
  • When your vehicle is preparing to stop
  • When you are planning to turn right or overtake a vehicle from the right side
  • When you plan to turn left
  • When you give permission to the vehicle behind you to overtake your vehicle
13.  Indicators
By using mechanical devices or electronic devices, you can simplify the signals for indication.
14.  Parking
When you park the vehicle, make sure that it does not cause any hurdle or disturbance to any other road users.
15.  Registration
No goods or loads should be kept in a way that hinders the visibility of other vehicles, the headlamps, tail lamps or the vehicle's registration number. If the vehicle's registration number is some way tampered, it should be replaced immediately with a duplicate one.
16.  One way Roads
In the case of one way roads, try to drive only in the direction indicated on the road signs. Never park your vehicle in reverse on a one way street.
17.  Stop Lines
When there are stop lines on the road, ensure that you stop the vehicle behind those lines. 
18. Towing
No vehicles should be towed closer to other vehicles on the road. Some of the exceptions are:
  • Vehicles that are mechanically disabled
  • Partially assembled vehicles
  • Registered trailers and sidecars
All these vehicles are allowed to tow for the purpose of delivery, reaching the nearest service station, or garage.
19. Noise
Drivers should not:
  • Use the horn needlessly 
  • Use the horn in prohibited areas like hospital zones, school zones, etc.
  • Use horns that are blaring, irritating, or loud
  • Use vehicles that cause a lot of noise when in motion
  • Drive vehicles without proper silencers
20.  Traffic Lights and Signs
Always obey traffic signs, the instructions given by traffic officials or any other authorized person. 
You May Also Like:
21.  Following Distance
It is better to keep a safe distance from the vehicle in front of you since there is a chance for the vehicle to stop suddenly. When you keep sufficient distance, you will be able to avoid unnecessary hazards.
22.  Right of way on Steep Roads
When the width of the road decreases, it will be difficult for each vehicle to pass at the same time. In such cases, it is always better to stop your vehicle aside and let the other vehicle pass.
23.  Obstruction of Control
You should not allow anything that obstructs the view of the road. No one should be permitted to settle, stand, or place anything that hinders his control on the vehicle.
24.  Passing Pedestrians
Do not drive your vehicle at a speed of more than 25 km/hr, especially when you pass a procession, meeting, strike, or a march. 
25. Tractor and Goods Carriages
It is not allowed to carry passengers on a tractor. Also, drivers of good carriages should not allow more passengers than registered.
26. Loading
It is dangerous to overload vehicle with materials. There should not be anything in the loads that extend towards the front, back or rear side of the vehicle that cause inconvenience to other road users. Also, it should follow the height restrictions decided by the authorities.
27. Dangerous Materials
 It is better for a public transport service to not carry explosive, inflammable, or harmful substances as it can be dangerous to them as well as other road users.
28.  Driving in Reverse
When you take reverse, you should ensure that it does not cause annoyance to any other people on the road.
29. Essential Documents
A driver should possess the following documents while driving a vehicle: –
    a.  Driving license
    b.  Registration certificate of the vehicle
    c.  Taxation certificate
    d.  Insurance certificate
    e.  Fitness certificate
    f.  Permit
All the above documents should be produced on the demand of a police officer or any authorized person. If the documents are not with them, either the attested copies should be given to the officer directly or sent by post within 15 days. 
30.  Additional Regulations
In addition to the rules mentioned above, the drivers should be aware about their duties, speed limits, weight limits, signals, etc. Also, they should have an idea about the consequences of driving vehicles without relevant documents, drunken driving etc.
The above mentioned rules can be very much valuable for people of all ages. These rules can make the people safe and secure on the roads. Every year, the number of vehicles on road goes on increasing; so does the importance of road safety. Hence, knowing essential road safety rules can help you and your friends from road related crisis.

Sunday, 16 September 2018

GP


गणपति पूजन A/104

गणपति आरती

गणपति आरती

चुटकुले

*पति* - आज खाने में क्या बना रही हो ?

*पत्नी* - 
आज पनीर चिली और मंचूरियन,
सब्जी में पनीर बटर मसाला, मलाई कोफ्ता, वेज़ अफ़गानी, चावल में हैदराबादी दम बिरयानी, बटर रोटी, 
मसाला कुलचा और पाइन एप्पल रायता,
साथ में हॉट चौकलेट, अखरोट बादाम का हलवा, साथ में आपके लिए ज़बरदस्त ठण्डी बियर...


*पति* - खाना बना रही हो या  नरेंद्र मोदी की तरह चूतिया बना रही हो ! 😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄

🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷

*🌺🙏🏻हरि🕉🙏🏻🌹मंगलमय🌻शुभ-प्रभातम्🌷⛳👏🏻🌸*
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 13 सितम्बर 2018*
⛅ *दिन - गुरुवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2075 (गुजरात. 2074)*
⛅ *शक संवत -1940*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - भाद्रपद*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*   
⛅ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 02:51 तक तत्पश्चात पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - स्वाति रात्रि 12:54 तक तत्पश्चात विशाखा*
⛅ *योग - इन्द्र रात्रि 12:38 तक तत्पश्चात वैधृति*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:54 से शाम 03:25 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:26*
⛅ *सूर्यास्त - 18:42* 
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक-गणेश-कलंक-चतुर्थी, चन्द्रदर्शन निषिद्व (चन्द्रास्त रात्रि 09:42), गणेश महोत्सव प्रारंभ, संवत्सरी महापर्व - चतुर्थी पक्ष  (जैन)*
💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷
🙏🏻  *(13 सितम्बर गुरुवार) भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की  चतुर्थी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इसी दिन भगवान श्रीगणेश का प्राकट्य माना जाता है। इस दिन भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने के लिए व्रत व पूजन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो भगवान श्रीगणेश अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं। अगर आप भी इस विशेष अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करें-*
➡ *जो चाहिए वो मिलेगा गणेशजी के इन उपायों में से , कोई भी 1 करें*
🙏🏻 *1. शास्त्रों में भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने का विधान बताया गया है। गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश का अभिषेक करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन आप शुद्ध पानी से श्रीगणेश का अभिषेक करें। साथ में गणपति अथर्व शीर्ष का पाठ भी करें। बाद में मावे के लड्डुओं का भोग लगाकर भक्तों में बांट दें।*
🙏🏻 *2. ज्योति शास्त्र के अनुसार, गणेश यंत्र बहुत ही चमत्कारी यंत्र है। गणेश चतुर्थी पर घर में इसकी स्थापना करें। इस यंत्र की स्थापना व पूजन से बहुत लाभ होता है। इस यंत्र के घर में रहने से किसी भी प्रकार की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं करती।*
🙏🏻 *3. अगर आपके जीवन में बहुत परेशानियां हैं, तो आप गणेश चतुर्थी को हाथी को हरा चारा खिलाएं और गणेश मंदिर जाकर अपनी परेशानियों का निदान करने के लिए प्रार्थना करें। इससे आपके जीवन की परेशानियां कुछ ही दिनों में दूर हो सकती हैं।*
🙏🏻 *4. अगर आपको धन की इच्छा है, तो इसके लिए आप गणेश चतुर्थी को सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्रीगणेश को शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। थोड़ी देर बाद घी व गुड़ गाय को खिला दें। ये उपाय करने से धन संबंधी समस्या का निदान हो सकता है।*
🙏🏻 *5. गणेश चतुर्थी पर सुबह स्नान आदि करने के बाद समीप स्थित किसी गणेश मंदिर जाएं और भगवान श्रीगणेश को 21 गुड़ की गोलियां बनाकर दूर्वा के साथ चढ़ाएं। इस उपाय से भगवान आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते है।*
🙏🏻 *6. गणेश चतुर्थी पर पीले रंग की गणेश प्रतिमा अपने घर में स्थापित कर पूजा करें। पूजन में श्रीगणेश को हल्दी की पांच गठान श्री गणाधिपतये नम: मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं। इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके चढ़ाएं। यह उपाय लगातार 10 दिन तक करने से प्रमोशन होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।*
🙏🏻 *7. गणेश चतुर्थी पर किसी गणेश मंदिर जाएं और दर्शन करने के बाद अपनी इच्छा के अनुसार गरीबों को दान करें। कपड़े, भोजन, फल, अनाज आदि दान कर सकते हैं। दान के बाद दक्षिणा यानी कुछ रुपए भी दें। दान से पुण्य की प्राप्ति होती है और भगवान श्रीगणेश भी अपने भक्तों पर प्रसन्न होते हैं।*
🙏🏻 *8. यदि बिटिया का विवाह नहीं हो पा रहा है, तो गणेश चतुर्थी पर विवाह की कामना से भगवान श्रीगणेश को मालपुए का भोग लगाएं व व्रत रखें। शीघ्र ही उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*
🙏🏻 *9. गणेश चतुर्थी को दूर्वा (एक प्रकार की घास) के गणेश बनाकर उनकी पूजा करें। मोदक, गुड़, फल, मावा-मिष्ठान आदि अर्पण करें। ऐसा करने से भगवान गणेश सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।*
🙏🏻 *10. यदि लड़के के विवाह में परेशानियां आ रही हैं, तो वह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं। इससे उसके विवाह के योग बन सकते हैं।*
🙏🏻 *11. गणेश चतुर्थी पर व्रत रखें। शाम के समय घर में ही गणपति अर्थवशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद भगवान श्रीगणेश को तिल से बने लड्डुओं का भोग लगाएं। इसी प्रसाद से अपना व्रत खोलें और भगवान श्रीगणेश से मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।*
         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷
🙏🏻 *गणेशजी का जन्म भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को मध्याह्न में हुआ था। उस समय सोमवार का दिन, स्वाति नक्षत्र, सिंह लग्न और अभिजीत  मुहूर्त था। गणेशजी के जन्म के समय सभी शुभग्रह कुंडली में पंचग्रही योग बनाए हुए थे।*
👉🏻 *इस वर्ष यह त्यौहार 13 सितम्बर 2018, दिन गुरुवार को मनाया जाएगा। पूरे दिन स्वाति नक्षत्र रहेगा। अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:51 से 12:41 तक रहेगा।*
👉🏻 *मध्याह्न गणेश पूजा का समय = 11:02 से 13:29*
➡ *वैसे तो भविष्य पुराण में सुमन्तु मुनि का कथन है*
*“न तिथिर्न च नक्षत्रं नोपवासो विधीयते । यथेष्टं चेष्टतः सिद्धिः सदा भवति कामिका।।”*
🙏🏻 *“भगवान गणेशजी की आराधना में किसी तिथि, नक्षत्र या उपवासादि की अपेक्षा नहीं होती। जिस किसी भी दिन श्रद्धा-भक्तिपूर्वक भगवान गणेशजी की पूजा की जाय तो वह अभीष्ट फलों को देनेवाली होती है।” फिर भी गणेशजी के जन्मदिन पर की जानेवाली उनकी पूजा का विशेष महत्व है। तभी तो भविष्यपुराण में ही सुमन्तु मुनि फिर से कहते हैं की*
*“शुक्लपक्षे चतुर्थ्यां तु विधिनानेन पूजयेत्। तस्य सिध्यति निर्विघ्नं सर्वकर्म न संशयः ।।*
*एकदन्ते जगन्नाथे गणेशे तुष्टिमागते। पितृदेवमनुष्याद्याः सर्वे तुष्यन्ति भारत ।।”*
🙏🏻  *“शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को उपवास कर जो भगवान गणेशजी का पूजन करता है, उसके सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं और सभी अनिष्ट दूर हो जाते हैं। श्रीगणेशजी के अनुकूल होने से  सभी जगत अनुकूल हो जाता है। जिस पर एकदन्त भगवान गणपति संतुष्ट होते हैं, उसपर देवता, पितर, मनुष्य आदि सभी प्रसन्न रहते हैं।”*
➡ *अग्निपुराण के अनुसार भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को व्रत करनेवाला शिवलोक को प्राप्त करता है |*
➡ *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व के अनुसार*
*मासि भाद्रपदे शुक्ला शिवा लोकेषु पूजिता । ।*
*तस्यां स्नानं तथा दानमुपवासो जपस्तथा । क्रियमाणं शतगुणं प्रसादाद्दन्तिनो नृप । ।* 
*गुडलवणघृतानां तु दानं शुभकरं स्मृतम् । गुडापूपैस्तथा वीर पुण्यं ब्राह्मणभोजनम् । ।*
*यास्तस्यां नरशार्दूल पूजयन्ति सदा स्त्रियः । गुडलवणपूपैश्च श्वश्रूं श्वसुरमेव च । ।*
*ताः सर्वाः सुभगाः स्युर्वे१ विघ्रेशस्यानुमोदनात् । कन्यका तु विशेषेण विधिनानेन पूजयेत् । ।*
🙏🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल चतुर्थी का नाम ‘शिवा’ है, इस दिन जो स्नान, दान उपवास, जप आदि सत्कर्म किया जाता है, वह गणपति के प्रसाद से सौ गुना हो जाता है | इस चतुर्थी को गुड़, लवण और घृत का दान करना चाहिये, यह शुभ माना गया है और गुड़ के अपूपों (मालपुआ) से ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिये तथा उनकी पूजा करनी चाहिये | इस दिन जो स्त्री अपने सास और ससुर को गुड़ के पुए तथा नमकीन पुए खिलाती है वह गणपति के अनुग्रह से सौभाग्यवती होती है | पति की कामना करनेवाली कन्या विशेषरूप से इस चतुर्थी का व्रत करे और गणेशजी की पूजा करें |*
➡ *गरुड़पुराण के अनुसार “सोमवारे चतुर्थ्यां च समुपोष्यार्चयेद्गणम्। जपञ्जुह्वत्स्मरन्विद्या स्वर्गं निर्वाणतां व्रजेत् ॥” सोमवार, चतुर्थी तिथिको उपवास रखकर व्रती को विधि – विधान से गणपतिदेव की पूजा कर उनका जप, हवन और स्मरण करना चाहिये | इस व्रत को करने से उसे विद्या, स्वर्ग तथा मोक्ष प्राप्त होता है |*
➡ *शिवपुराण के अनुसार “वर्षभोगप्रदा ज्ञेया कृता वै सिंहभाद्रके” जब सूर्य सिंह राशिपर स्थित हो, उस समय भाद्रपदमास की चतुर्थी को की हुई गणेशजी की पूजा एक वर्ष तक मनोवांछित भोग प्रदान करती है*
➡ *अग्निपुराण अध्याय 301 के अनुसार*
*पूजयेत्तं चतुर्थ्याञ्च विशेषेनाथ नित्यशः ।।*
*श्वेतार्कमूलेन कृतं सर्व्वाप्तिः स्यात्तिलैर्घृतैः ।*
*तण्डुलैर्दधिमध्वाज्यैः सौभाग्यं वश्यता भवेत् ।।*
🙏🏻 *गणेशजी की नित्य पूजा करें, किंतु चतुर्थी को विशेष रूप से पूजा का आयोजन करें। सफ़ेद आक की जड़ से उनकी प्रतिमा बनाकर पूजा करें। उनके लिए तिल की आहुति देने पर सम्पूर्ण मनोरथों की प्राप्ति होती है। यदि दही, मधु और घी से मिले हुए चावल से आहुति दी जाय तो सौभाग्य की सिद्धि एवंय शिवत्व की प्राप्ति होती है।*
🙏🏻 *गणेश जी को मोदक (लड्डू), दूर्वा घास तथा लाल रंग के पुष्प अति प्रिय हैं । गणेशजी अथर्वशीर्ष में कहा गया है "यो दूर्वांकुरैंर्यजति स वैश्रवणोपमो भवति" अर्थात जो दूर्वांकुर के द्वारा भगवान गणपति का पूजन करता है वह कुबेर के समान हो जाता है। "यो मोदकसहस्रेण यजति स वाञ्छित फलमवाप्रोति" अर्थात जो सहस्र (हजार) लड्डुओं (मोदकों) द्वारा पूजन  करता है, वह वांछित फल को प्राप्त करता है।*
🙏🏻 *गणेश चतुर्थी पर गणेशजी   को 21 लड्डू, 21 दूर्वा तथा 21 लाल पुष्प (अगर संभव हो तो गुड़हल) अर्पित करें।**
         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻

Featured post

Safe- Saty Home -

Worldwide