Account ID: pub-2276572159567559 Client ID: ca-pub-2276572159567559 Worldwide Account ID: pub-2276572159567if559 Client ID: ca-pub-2276572159567559

About Me

My photo
Dear sir, Welcome You tube channel ( worldwide YouTube Channel) My name is Sandeep Kumar I am Graduate , Jaipur university, Rajasthan, India. I am leaving in Ahmedabad. I am Business man, my business name is GMR Enterprises. Thanks n Regards, Sandeep Kumar.

Worldwide

Account ID: pub-2276572159567559
Client ID: ca-pub-2276572159567559

Worldwide

Account ID: pub-2276572159567559
Client ID: ca-pub-2276572159567559

Tuesday 11 September 2018

SHREE GANESH AARTI


[जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा]x2
[एकदन्त दयावन्त चारभुजाधारी
माथे पर तिलक सोहे, मूसे की सवारी ]x2
पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डुअन का भोग लगे सन्त करे सेवा]x2
[जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा]x2
[अँधे को आँख देत कोढ़िन को काया
बाँझन को पुत्र देत निर्धन को माया]x2
[सूर श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा]x2
[जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा]x2
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा..

बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर


कहा गया है कि बेहतर शुरुआत कभी भी की जा सकती है। रोजी-रोजगार की लाख किल्लत के बावजूद बेहतर शुरुआत करने वाले तमाम युवा आराम से हर महीने की 50000 - 100000/-कमाई भी कर सकते हैं। बस जरूरत है, ऐसे अवसरों को जान लेने की। 

"भारत में 12 करोड़ लोग बेरोजगार":-
भारत में खासकर युवा तबके में बढ़ती बेरोजगारी गंभीर चिंता का विषय बनती जा रही है। केंद्र सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में कहा गया है कि देश की आबादी के लगभग 11 फीसदी यानि 12 करोड़ लोगों को नौकरियों की तलाश है। सबसे चिंता की बात यह है कि इनमें पढ़े-लिखे युवाओं की तादाद ही सबसे ज्यादा है । बेरोजगारों में 25 फीसदी 20 से 24 आयुवर्ग के हैं, जबकि 25 से 29 वर्ष की उम्र वाले युवकों की तादाद 17 फीसदी है 20 साल से ज्यादा उम्र के 14.30 करोड़ युवाओं को नौकरी की तलाश है ।

विशेषज्ञों की राय:-
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि बेरोजगार युवाओं की तेजी से बढ़ती तादाद देश के लिए खतरे की घंटी है । जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर द स्टडी आफ रीजनल डेवलपमेंट के अमिताभ कुंडू कहते हैं, "यह खतरे की स्थिति है। इन युवाओं ने ही बीते साल भारी तादद में वोट देकर केंद्र में बीजेपी सरकार के सत्ता में आने का रास्ता साफ किया था। भारी तादाद में रोजगार देने वाले उद्योग नई नौकरियां पैदा करने में नाकाम रहे हैं। इसी से यह हालत पैदा हुई है," एक अन्य अर्थशास्त्री प्रोफेसर डीके भट्टाचार्य कहते हैं, "बेरोजगारों को नई सरकार से काफी उम्मीदें थीं, इस समस्या के समाधान के लिए कौशल विकास और लघु उद्योगों को बढ़ावा देना जरूरी है।" वे कहते हैं कि युवाओं को नौकरी के लायक बनाने के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग के जरिये कौशल विकास (स्किल डेवलपमेंट) बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही उद्योगों व तकनीकी संस्थानों में बेहतर तालमेल जरूरी है। विशेषज्ञों का कहना है कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कौशल विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे जरूर किए थे लेकिन अब तक उसका कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आ सका है।

सांकेतिक तस्वीर:-
कॉर्पोरेट कंपनियों, पार्टियों के दफ्तरों, सरकारी कार्यालयों आदि में सोशल मीडिया मैनेज करने वालों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसमें वैसे लोगों की मांग बढ़ी है, जिसको फेसबुक, ट्विटर, लिंक्गइन, यूट्यूब आदि की समझ हो। स्टार्टअप कमाई का एक नया संसार रच रहा है। इसकी अनदेखी करना अपनी असफलताओं को दावत देना है।  स्टार्टअप में जाएं या नौकरी में, इसका फैसला वक्त रहते युवा कर लें तो कामयाबी उनके कदम चूम सकती है। वरना दोराहे ही दोराहे। स्टार्टअप या नौकरी? ये प्रश्न हर पढ़े-लिखे युवा के मन में आता है। लेकिन बड़े पैमाने पर देखा जाए तो स्टार्टअप से जुड़ना सुरक्षा और स्थायित्व से कहीं अधिक लाभ देने लगा है। जहाँ तक सुरक्षा और स्थायित्व की बात है तो वह सिर्फ़ कठिन परिश्रम और भाग्य से मिलता है।
जब एक स्टार्टअप की बात करें तो इसमें एक कॉर्पोरेट जॉब की तुलना में काम करने कहीं अधिक अवसर होते हैं। स्टार्टअप कम्पनी के लिए काम करने पर आपके हाथ में ज़्यादा अवसर होते हैं। जैसा कि हम जानते हैं स्टार्टअप में कम लोग काम करते हैं तो हर को काम करने के समान अवसर मिल जाते हैं। जबकि किसी स्टार्टअप के साथ काम करने पर हर चीज़ एकदम शुरु से स्वयं करनी होती है। बस इस अंतर को जानते हुए भविष्य की नींव रखनी चाहिए। कहा गया है कि बेहतर शुरुआत कभी भी की जा सकती है। रोजी-रोजगार की लाख किल्लत के बावजूद बेहतर शुरुआत करने वाले तमाम युवा आज स्कूली शिक्षा के साथ आराम से हर महीने पंद्रह-बीस हजार रुपए की कमाई भी कर सकते हैं। बस जरूरत है, ऐसे अवसरों को जान लेने की।
Networking  Business क्यो जरूरी है आज सभी समझ जाओ वरना जिंदगी भर पछताओगे।
⌚TIME = MONEY 💰
एक इंसान पूरी जिंदगी में  कितना काम करता है आओ जानते हैं:-
1(एक इंसान) X 10 (रोज कार्य घंटे)X 30 (दिन) X12 ( महीने) X 40 (साल कीजिंदगी) = 144000 घंटे ,
एक इंसान पूरी जिंदगी मे अकेले इससे ज्यादा काम चाहकर भी नहीं कर सकता है।
इससे फर्क नहीं पडता कि सैलरी कितनी भी  हो ,चाहे वो 10 हजार हो या 50 हजार हो या 2 लाख हो,चाहे वो HCL का या  IBM का Top Level का SOFTWARE ENGG. ही क्यो ना हो, अगर वो अकेला JOB कर रहा है; तो वो Hard Work ही कर रहा है।SCIENCE और Economy का एक Servay कहता है---
महगाई  रेशियो ( 20  वर्ष् का अन्तराल ) 
1920 ------   1₹  में घर चलता था
1940 ------   10₹ में घर चलता था
1960 ------   100₹ में घर चलता था
1980 ------   1000₹ में घर चलता था
2000 ------   10000₹ में घर चलता था
2020 ------   1 लाख ₹ चहिये ही चाहिये
आप सोच सकते है कि जो इंसान सन् 2000 में एक महीने का 10000 ₹  कमाता था तो उसका  घर - परिवार सुखी से रहता था।
इसी तरह सन् 2020 तक जो इंसान महीने का 1 लाख रुपये  नहीं कमायेगा वो जिंदगी जियेगा नहीं बल्कि काटेगा । इसका एक ही सैलुसन है।

 HARD WORK  की सोच को बदलकर 2020 आने से पहले SMART WORK को अपना लेना ही जिंदगी की सबसे बडी उपलब्धि है।
अब देखते हैं कि Smart Work किसे कहते हैं,जो BUSINESS MAN और Net worker करते हैं -
पूरी दुनिया में सबके पास बराबर 24 घंटे है , आइये जानते है कि नौकरी  वाले और बिजनेसमैन/ नेटवर्कर अपने काम करने वाले 10 घंटे कैसे इस्तेमाल करते है ।
नौकरी वाला:-
10+10+10+10+10+10 =60 घंटे हफ्ताX4= 240 घंटे
240घंटेX 6 =1440 घंटे 6 महीने अकेले काम करने पर,

बिजनेसमैन/ नेटवर्कर:-
10X10X10X10X10...................
10X(6बार) हर महीने सिर्फ 10 लोगों की टीम बनाने पर
1X10=10
10X10=100
100X10= 1000
1000X10=10000
10000X10=100000
100000X10=1000000
10 लाख घंटे 6 महीने तक टीम के साथ काम करने पर, और अगर टीम मैं सिर्फ और सिर्फ 1000 ही लोग हो तो
1000 ( लोग) X 10 (घंटे) X 15 ( दिन)= 150000 घंटे ।

यानि  कि जो काम एक पढा लिखा इंसान पूरी जिंदगी में कर पाता है, वही काम एक कम पढा लिखा या अनपढ भी, और पढे लिखे  इंसान भी सिर्फ और सिर्फ  1000 लोगों की टीम बनाकर 365दिन में कर लेता हैं तो पूरी जिंदगी का पैसा 365दिन में  भी कमाया जा सकता है। सिर्फ इसी ताकत की वजह से बहुत सारे कम पढे लिखे लोग भी कम समय में करोडपती बन जाते हैं,और बहुत सारे नौकरी की मानसिकता वाले 90% बहुत समझदार और पढे लिखे लोग इस बात को पचा नहीं पाते और जो यकीन नहीं करते,और वहीं के वहीं रह जाते हैं ,और जो यकीन कर लेते हैं वो SUCCESS  हो जाते हैं और  करोडपती  बन जाते हैं। और इससे कोई फर्क नहीं पडता कि  वे अनपढ है, या कम पढे लिखे है, या PHD Holder हैं। बदलते वक्त के साथ जो खुद  को बदल लेता है SUCCESS ,उसके कदमों मैं होती, आज ही निर्णय ले और SPL LIVE LEARNING बिजनेस को ज्वाइन करे।
जो निवेश या उत्पाद संबधी कम्पनी में पैसा लगाते हैं और फेल हो जाते हैं, हम आपको आमंत्रित करते हैं।
एक ऐसा BUSINESS जो आपको कभी असफल नहीं होने देगा। आवश्यक्ता है ऐसे लोगों की जो कुछ करना चाहते है, पात्रता सिर्फ एक
  •  जिनमे कुछ बनने की, अपने तथा अपने परिवार के बड़े सपने पूरे करने की आग, जोश, जुनुन और पागलपन हो!
  •  क्योंकि आज तक का इतिहास रहा है कि पागल लोगों ने इतिहास बनाया है !
  •  और होशियार लोग उसको पढते रहे है !

महाक्रान्तिकारी मिशन
महामिशन  करोड़पति
SPL LIVE LEARNING की पूरे भारत में धूम 5 महीने के अंदर पुरे हिंदुस्तान के हर राज्य, हर शहर में SPL LIVE LEARNING का बर्चस्व स्थापित हो चूका होगा :-

  •  आपके लिए बड़ा मौका जो आपको दिला सकता है सबसे बड़ी कामयाबी आपके लाइफ की,
  •  जो भी इस मौके का सही समय पर फायदा नहीं लेगा, उसके लिए ये एक मिसाल बन कर रहे जायेगा।।
  •  आपके देखते देखते आपके आँखों के सामने एक ऐसा इतिहास जो आप पूरी जिंदगी भुला नहीं पाएंगे।
  •  अगर आप दुनिया के एक बहुत बड़े इतिहास में अपना नाम जुड़ा हुआ देखना चाहते है तो इस मौके को हाथ से जाने मत दो आज ही अपना बिजनेस आप खुद से निर्णय लेकर स्टार्ट करो हम सब आपके साथ है।

कुछ रोचक और महत्वपूर्ण जानकारियाँ :-
भारत में 50 लाख युवा प्रतिवर्ष अपनी शिक्षा (स्नातक)  पूर्ण करके बेरोजगार्रो की भीड़ में सम्मिलित हो जाते हैं।
भारत में अब तक 32 करोड़ smart fone हैं!
प्रति वर्ष 20 करोड़ की दर से 2021 के अन्त तक andriod mobile user की संख्या 100 करोड़ को पार कर जाएगी!
www.splcwo.org ने अपना अद्भुत system बना कर पूरी दुनिया में फ़्री में रोजगार देने की दिशा में एक चमत्कारी पहल की है ।
SPL LIVE LEARNING में 30-35 लाख Subscriber हो चुके हैं ।       
यह भी तय है कि अगले 3-4 साल में 90% मोबाइल  में SPL LIVE LEARNING ID चल रही होगी ।
SPL LIVE LEARNING का  सिस्टम  World Wide है पूरी दुनिया के लोग इसे Join कर रहे हैं ।

कुछ प्रयास करके फ़्री में 50000-100000 प्रतिमाह कमाने के लिये हमारी माता- बहने, शिक्षित, अशिक्षित युवा, housewife और बुजुर्ग सभी इस से पैसा कमा सकते हैं ।

News Paper से लेकर मैगजीन, टेलीवीजन और internet पर अरवों रुपये का विग्यापन रोजाना दिखाया जाता है TV पर 10 SECOND के  ADD का 10 लाख से 50 लाख तक खर्च होता है।
हमको बिना चाहे हर जगह add देखना पड़ता है उसका हमको कभी कोई फ़ायदा कभी नहीं होता:-* company कहती है कि अगर आप जानबूझ कर केवल 10 मिनट प्रतिदिन विग्यापन देखने को तैयार हो जाओ तो हम आपको जिंदगी भर पैसा देंगे।
       
जल्द ही SPL LIVE LEARNING  दुनिया का सबसे बड़ा बिज़नेस होगा ।
क्या आपके पास पर्याप्त पैसा है? क्या आपके पास आपकी हर पसंदीदा चीज है? क्या आप अपनी ज़िंदगी के रवैये से ख़ुश हैं? अगर आपका जवाब 'हां' है, तो अपना समय न बर्बाद करें और ये पेज बंद करें। जिन्होंने 'नहीं' कहा है, वे आगे पढ़ें।  अगर मैं अपना रहस्य आपको बता दूं तो मुझे कोई घाटा नहीं होगा, पर उससे आपमें से कुछ लोगों को अपनी ज़िंदगी बेहतर बनाने और वित्तीय रूप से आज़ाद होने में मदद मिलेगी।

Monday 10 September 2018

Eid-UL-Fitra

मुस्लमान रमज़ान उल-मुबारक के महीने के बाद एक मज़हबी ख़ुशी का त्यौहार मनाते हैं जिसे ईद उल-फ़ित्र कहा जाता है। इस्लामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चाँद के दिखने पर शुरू होता है। मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस में मिल के मनाते है और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं। पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है


ईद उल-फ़ित्र
मुस्लमान रमज़ान उल-मुबारक के महीने के बाद एक मज़हबी ख़ुशी का त्यौहार मनाते हैं जिसे ईद उल-फ़ित्र कहा जाता है। ये यक्म शवाल अल-मुकर्रम्म को मनाया जाता है। ईद उल-फ़ित्र इस्लामी कैलेण्डर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है। इसलामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चाँद के दिखने पर शुरू होता है। मुसलमानों का त्योहार ईद मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस में मिल के मनाते है और खुदा से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं। पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है।
इतिहास मुसलमानों का त्यौहार ईद रमज़ान का चांद डूबने और ईद का चांद नज़र आने पर उसके अगले दिन चांद की पहली तारीख़ को मनाई जाती है। इसलामी साल में दो ईदों में से यह एक है (दूसरा ईद उल जुहा या बकरीद कहलाता है)। पहला ईद उल-फ़ितर पैगम्बर मुहम्मद ने सन 624 ईसवी में जंग-ए-बदर के बाद मनाया था। उपवास की समाप्ति की खुशी के अलावा इस ईद में मुसलमान अल्लाह का शुक्रिया अदा इसलिए भी करते हैं कि उन्होंने महीने भर के उपवास रखने की शक्ति दी। ईद के दौरान बढ़िया खाने के अतिरिक्त नए कपड़े भी पहने जाते हैं और परिवार और दोस्तों के बीच तोहफ़ों का आदान-प्रदान होता है। सिवैया इस त्योहार की सबसे जरूरी खाद्य पदार्थ है जिसे सभी बड़े चाव से खाते हैं।

ईद के दिन मस्जिदों में सुबह की प्रार्थना से पहले हर मुसलमान का फ़र्ज़ है कि वो दान या भिक्षा दे। इस दान को ज़कात उल-फ़ित्र कहते हैं। यह दान दो किलोग्राम कोई भी प्रतिदिन खाने की चीज़ का हो सकता है, मिसाल के तौर पे, आटा, या फिर उन दो किलोग्रामों का मूल्य भी। प्रार्थना से पहले यह ज़कात ग़रीबों में बाँटा जाता है।

इस ईद में मुसलमान ३० दिनों के बाद पहली बार दिन में खाना खाते हैं। उपवास की समाप्ती की खुशी के अलावा, इस ईद में मुसलमान अल्लाह का शुक्रियादा इसलिए भी करते हैं कि उन्होंने महीने भर के उपवास रखने की शक्ति दी। ईद के दौरान बढ़िया खाने के अतिरिक्त, नए कपड़े भी पहने जाते हैं और परिवार और दोस्तों के बीच तोहफ़ों का आदान-प्रदान होता है। और सांप्रदाय यह है कि ईद उल-फ़ित्र के दौरान ही झगड़ों -- ख़ासकर घरेलू झगड़ों -- को निबटाया जाता है।



ईद कब है - यह आप भी जान सकते हैं, कैसे
अक्सर लोग पूछते हैं कि Eid ka chand mubarak nazar aaya keya ?  आप भी चांद को देख कर, ईद कब होगा इसका फैसला ले सकते हैं ! 29वें या 30वें रमजान को इफ्तार के समय लगभग 5 से 6 मिनटों के लिए चांद निकलता है ! अगर मौसम साफ रहा तो आप आसानी से आसमान में ईद की चांद को देख सकते हैं ! अपने आंखों से चांद को देखना इस्लाम में अच्छा माना जाता है !

मौसम खराब होने पर वैज्ञानिक तरीकों से चांद को देखा जाता है जब उसकी पूरी तहक़ीक़ हो जाती है, मुस्लिम आर्गेनाईजेशन आपस में मशवरा करके तय करते हैं की ईद कब होगा ! जामा मस्जिद (दिल्ली) के इमाम बुख़ारी, राज्यों के मुस्लिम ऑर्गनाइजेशन से सलाह मशवरा के बाद, घोषणा करते हैं कि  ईद कब होगी !

भारत सरकार एवं भारत के विभिन्न राज्यों की सरकार की इसी ऑर्गनाइजेशन के समाचार के अनुसार ही छुट्टी की घोषणा करते हैं ! सऊदी अरब उनके आसपास के देशों में भारत से 1 दिन पहले ईद का त्यौहार मनाया जाता है ! भारत के कुछ राज्य से केरल एवं कश्मीर जैसे राज्यों में भी कभी कभार सऊदी अरब के अनुसार ही ईद का तारीख तय हो जाता है !

ईद-उल-फितर के नियम व शर्ते:-
फितरा - गरीब और असहाय लोगों के लिए दान के लिए होता है जिससे गरीब भी इस पाक खुशी को हासिल हो सकें.ज़कात - रमजान के महीने तक हर सक्षम मुसलमान को अपनी कुल बचत सम्पत्ति का ढाई प्रतिशत हिस्से के बराबर की रकम निकालकर उसे गरीबों में बांटना होता है ! कुल बचत सम्पत्ति वह सम्पत्ति होता जो पूरा साल अपनी जरूरियात पूरा करने के बाद बच जाए जिसे आम भाषा में सेविंग कहते हैं !
फितरे और ज़कात की अदायगी के बगैर रमजान अधूरा माना जाता है इसलिए कहा जाता है कि ईद की नमाज से पहले फितरे और ज़कात का काम को खत्म कर ले !

ईद क्यों मनाई जाती है:-
रमजान महीने के बाद अल्लाह द्वारा उनके बंदे को दिया गया सब से बड़ा इनाम है ! ईद-उल-फितर का मतलब होता है खुशी, हर्ष और उल्लास जिसमें गरीब-अमीर, बच्चे-बूढ़े और औरत-मर्द सभी शामिल होते हैं !



मीठी ईद:-
क्या आप जानते हैं ईद को 'मीठी ईद' क्यों कहते है ! सेवाइयों में लिपटी मोहब्बत की मिठास का त्यौहार मीठी ईद कहते हैं ? भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में जहां हिंदू-मुस्लिम एक साथ मिल कर रहते हैं ! ईद समाज में एकता बढ़ाने के साथ-साथ दो समाजों को जोड़ने का काम करता है ! चांद देखने के साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकारें हैं ईद की छुट्टी का घोषणा करते हैं और अपने मुस्लिम भाई बहनों को ईद मुबारक देते हैं ! मीठी ईद भी कहा जाने वाला यह पर्व खासतौर पर भारतीय समाज के ताने-बाने और उसकी भाईचारे की सदियों पुरानी परंपरा का वाहक है। इस दिन विभिन्न धर्मों के लोग गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलते हैं और सेवइयां अमूमन उनकी तल्खी की कड़वाहट को मिठास में बदल देती है।

ईद-उल-फितर भूख-प्यास सहन करके एक महीने तक सिर्फ खुदा को याद करने वाले रोजेदारों को अल्लाह का इनाम है। सेवइयां में लिपटी मोहब्बत की मिठास इस त्योहार की खूबी है। मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व न सिर्फ हमारे समाज को जोड़ने का मजबूत सूत्र है, बल्कि यह इस्लाम के प्रेम और सौहार्दभरे संदेश को भी पुरअसर ढंग से फैलाता है।

ईद-उल-फितर एक रूहानी महीने में कड़ी आजमाइश के बाद रोजेदार को अल्लाह की तरफ से मिलने वाला रूहानी इनाम है। ईद समाजी तालमेल और मोहब्बत का मजबूत धागा है, यह त्योहार इस्लाम धर्म की परंपराओं का आईना है। एक रोजेदार के लिए इसकी अहमियत का अंदाजा अल्लाह के प्रति उसकी कृतज्ञता से लगाया जा सकता है। दुनिया में चांद देखकर रोजा रहने और चांद देखकर ईद मनाने की पुरानी परंपरा है और आज के हाईटेक युग में तमाम बहस-मुबाहिसे के बावजूद यह रिवाज कायम है। व्यापक रूप से देखा जाए तो रमजान और उसके बाद ईद व्यक्ति को एक इंसान के रूप में सामाजिक जिम्मेदारियों को अनिवार्य रूप से निभाने का दायित्व भी सौंपती है।

रमजान में हर सक्षम मुसलमान को अपनी कुल संपत्ति के ढाई प्रतिशत हिस्से के बराबर की रकम निकालकर उसे गरीबों में बांटना होता है। इससे समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी का निर्वहन तो होता ही है, साथ ही गरीब रोजेदार भी अल्लाह के इनामरूपी त्योहार को मना पाते हैं। व्यापक रूप से देखें तो ईद की वजह से समाज के लगभग हर वर्ग को किसी न किसी तरह से फायदा होता है। चाहे वह वित्तीय लाभ हो या फिर सामाजिक फायदा हो।

भारत में ईद का त्योहार यहां की गंगा-जमुनी तहजीब के साथ मिलकर उसे और जवां और खुशनुमा बनाता है। हर धर्म और वर्ग के लोग इस दिन को तहेदिल से मनाते हैं। ईद के दिन सिवइयों या शीर-खुरमे से मुंह मीठा करने के बाद छोटे-बड़े, अपने-पराए, दोस्त-दुश्मन गले मिलते हैं तो चारों तरफ मोहब्बत ही मोहब्बत नजर आती है। एक पवित्र खुशी से दमकते सभी चेहरे इंसानियत का पैगाम माहौल में फैला देते हैं। अल्लाह से दुआएं मांगते व रमजान के रोजे और इबादत की हिम्मत के लिए खुदा का शुक्र अदा करते हाथ हर तरफ दिखाई पड़ते हैं और यह उत्साह बयान करता है कि लो ईद आ गई।

ईद की मुबारकबाद देने से पहले जा‍न लीजिए ईद के दिन की सुन्नतें...
कुरआन के अनुसार पैगंबरे इस्लाम ने कहा है कि जब अहले ईमान रमजान के पवित्र महीने के एहतेरामों से फारिग हो जाते हैं और रोजों-नमाजों तथा उसके तमाम कामों को पूरा कर लेते हैं तो अल्लाह एक दिन अपने उक्त इबादत करने वाले बंदों को बख्शीश व इनाम से नवाजता है। इसलिए इस दिन को 'ईद' कहते हैं और इसी बख्शीश व इनाम के दिन को ईद-उल-फितर का नाम देते हैं।

रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है। इस पूरे माह में रोजे रखे जाते हैं। इस महीने के खत्म होते ही 10वां माह शव्वाल शुरू होता है। इस माह की पहली चांद रात ईद की चांद रात होती है। इस रात का इंतजार वर्षभर खास वजह से होता है, क्योंकि इस रात को दिखने वाले चांद से ही इस्लाम के बड़े त्योहार ईद-उल-फितर का ऐलान होता है।

इस तरह से यह चांद ईद का पैगाम लेकर आता है। इस चांद रात को 'अल्फा' कहा जाता है। जमाना चाहे जितना बदल जाए, लेकिन ईद जैसा त्योहार हम सभी को अपनी जड़ों की तरफ वापस खींच लाता है और यह अहसास कराता है कि पूरी मानव जाति एक है और इंसानियत ही उसका मजहब है।







Toggle navigation कैसे बढ़ाएँ आत्मविश्वास


कैसे बढ़ाएँ आत्मविश्वास
कोई व्यक्ति अगर शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ होते हुये भी अगर सफलता प्राप्त करता है तो इसका Main Reason उस व्यक्ति का आत्मविश्वास होता है,अपने ऊपर विश्वस करना, अपनी शक्तियों पर विश्वास करना एक दिव्य गुण है |

क्या है आत्मविश्वास ?
मनुष्य केवल एक शरीर मात्र ही नहीं है | उसमे एक परम तेजस्वी आत्मा भी विधमान है | हमें जानना चाहिए कि मनुष्य धन, बुद्धि और स्वास्थ्य के भौतिक बलो से ही खुशिया पाई नहीं सकता, उसे आत्मबल की भी जरुरत है | आत्मबल के न होने से शरीर कि बल मात्र खिलवाड़ बनकर रह जाता है | फिर उसे कभी ख़ुशी जेसा feel नहीं हो सकता है | वे केवल तनाव, चींता का कारन बनेगे |

सबसे ज्यादा शक्तिशाली बल हैं तो वो है - आत्मबल | केवल बलवान होना ही काफी नहीं, बल का सही दिखा में सदुपयोग होना ही वह कौशल है |

जीवन के सभी जगह में सफल होने के लिए confidence (आत्मविश्वास) कि जरुरत होती है | अच्छे-से-अच्छा तैराक (पानी पर तेरने वाले) भी confidence के बिना किसी नदी को पार नहीं कर सकता | वह बिच में ही फँस जाएगा, नदी के दबाव से वह वह जाएगा अथवा हाथ-पैर अटक कर वापस लौट आएगा | जीवन में भी अनेक कठिनाइयाँ, उलझाने, अप्रिय परिस्थितिया आती रहती है अर्थात कठिनाइयाँ और उलझाने तो आती ही रहती है, इस तरह के कठिनाइयों से निपटने के लिए हमें आत्मविश्वास कि तो जरुरत होती ही है |

My dears friends, ये तो अपने सुना ही होगा कि अद्धेश्य जितना बड़ा होगा, मार्ग भी उतना ही लम्बा होगा और मुसीबते भी उतनी ही आएगी, इसलिए उतने ही प्रबल और confidence कि जरुरत होगी | संसार भी confidence का support करता है | confidence चेहरे पर वह आकर्षण बनकर फुट पड़ता है, जिससे पराये लोग भी अपने बन जाते है, अनजान भी अपनों कि तरह साथ देते है |संसार में कोई भी मनुष्य तब तक सफलता प्राप्त नहीं कर सकता, जब तक कि उसने मन में यह विश्वास न हो कि मै जिस काम को करना चाहता हूँ, उस में जरुर सफल बनूँगा |

confidence में वह ताकत है, जो हजार मुसीबतों का सामना कर, उन पर पूरी-पूरी विजय प्राप्त कर सकती है | यही मनुष्य का सच्चा मित्र और उसकी बड़ी पूँजी है | confidence मनुष्य कि शक्तियों को संगठित करके उन्हें एक दिशा में लगाना है | शारीरिक, मानसिक, शक्तिया आम्ताविश्वासी के इशारे पर नाचती है और काम करी है | जो अपनी शक्तियों का स्वामी है, नियंत्रणकर्ता है, उसे संसार में कोई भी कमी नहीं रहती, और तो और सफलता स्वयं आकर उसके दरवाजे खटखटाती है |

इंटरव्यू के समय या किसी मंच पर बोलते समय कई लोगो के हाथ-पैर इसलिए फूल जाते हैं क्योंकि उनको खुद पर विश्वास नहीं होता |आपके पास चाहे कितनी भी नॉलेज क्यों न हो पर यदि आप confidence नहीं है तो आपका ज्ञान आपके लिए कुछ भी नहीं | कई बार आपके सामने अपनी काबिलियत साबित करने मौका आता है और उस वक्त पर आपका आत्मविश्वास अगर हिल गया तो आपको पीछे हटना पड़ता है |
आत्मविश्वास की कमी के कारण हमारा व्यक्तित्व पर नकारात्मक असर पड़ता है, कई बार आत्मविश्वास की कमी के कारण आने वाली कई बड़ी संभावनाएं हमसे छूट जाती हैं |

आत्मविश्वास बढ़ाने के 10 आसान उपाय
अगर आप अपने आसपास या किसी भी मौके पर किसी सफल आदमी को देखते है तो आपने यह जरुर note किया होगा की उस आदमी में आपको पूरा confidence दिख जायेगा, जो भी व्यक्ति अपने जीवन में बड़े मुकाम पर पहुंचता है या सफल होता है वह हमेशा aatmvishvas से लबरेज होता है, कई एक्टर और एक्ट्रेस, राजनेता, महान क्रिकेटर, या कोई बिजनेसमैन सभी में आत्मविश्वास का गुण कूट-कूट कर भरा होता है|

कोई व्यक्ति अगर शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ होते हुये भी अगर सफलता प्राप्त करता है तो इसका Main Reason उस व्यक्ति का आत्मविश्वास होता है, Self confidence के कारण ही अब्राहम लिंकन कई बार चुनाव हारने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बने उनकी यह सफलता confidence के कारण ही थी,ऐसे ही आप अगर अपने आसपास देखेंगे तो कई example आपको भी मिल जायेंगे |

सफल व्यक्ति को खुद पर पूर्ण रूप से विश्वास होता है जिस कारण वह सफलता जरूर प्राप्त करता है, किसी व्यक्ति में कॉन्फिडेंस कम या ज्यादा हो सकता है परन्तु आपको खुद में Self confidence बढ़ाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए |

अपने आत्मविश्वास को मजबूत रखने और व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाने के लिए अगर आप अपनी सोच में ये बदलाव लाएंगे तो यकीनन सफलता आपके कदम चूमेगी |
सफल लोगो की तरह खुद को ढालें:-
आपको अपने जीवन में कई ऐसे लोग जरुर मिले होंगे जिनको देखकर आपको लगा होगा की यह व्यक्ति पूरी तरह aatmvishvas से भरा हुआ है | उन लोगो की उन खास बातो को नोट जरुर करा होगा जो उनका कॉन्फिडेंस बढाती है जैसे- चलने और बैठने के ढंग पर ध्यान दे, जो बोलना है उसे दबी आवाज में मत बोले और बाते करते वक्त नजरे मिलाये आदि , जब मैं अपने स्कूल में पढता था तो अपने से बेहतर स्टूडेंट को फॉलो करता था और उसी की तरह कई चीजे करने का प्रयास करता था. for example- class में first सीट पर बैठना, अध्यापक के पूछने पर सबसे पहले आंसर देना और साथी सहपाठियों को नयी-नयी जानकारियां देना आदि, इन चीजो से मुझे बहुत confidence मिलता था |
बीते समय में मिले अपने achievements को याद करे:-
आपको अपने past में कई अचीवमेंट्स मिले होंगे. उदाहरण- आप अपने class में कभी first आये होंगे, किसी विषय में स्कूल में सबसे ज्यादा मार्क्स होंगे, किसी कॉम्पटीसन में में बेस्ट किया होगा या किसी sports में ख़िताब जीता होगा. आपका खुद पर विश्वास जब कम होता है तो उस समय आप अपने पिछले प्राप्त किये हुए achivments को याद करे यह आपका self-confidence जरुर improve करेगा |
यह महसूस करे की आप confident हैं:-
कई बार हम सिर्फ इसलिए low confidence feel करते है क्योंकि हमें लगता है की मेरे अन्दर आत्मविश्वास नहीं है जो हमारा confidence और गिरा देता है तो आप किसी भी वक्त पर बिलकुल Negative न सोचे बल्कि यह सोचे की आप पूरी तरह से full-confidence है| आप अपने mind में यह imagine कर सकते है की आपकी सभी लोग तारीफ कर रहे है, वो आपकी ओर आकर्षित हो रहे है,ऐसा सोचना आपको बहुत benefit देगा|
 गलतियाँ होने पर घबराये मत:-
अगर कोई व्यक्ति आपसे यह कहे की उसने अपने जीवन में कभी कोई गलती नहीं की तो आप यह समझ ले की वह व्यक्ति आपसे कोरा झूठ बोल रहा है, गलती तो इंसान ही करता है|जब वह गलती करता है तभी उस गलती से सीखता है और अगली बार वह उस काम को बेहतर ढंग से करता है| सबसे बड़ी गलती हम तब करते है जब हम कोई भी काम सिर्फ इस सोच के कारण नहीं करते कि मुझसे यह काम नहीं होगा या मुझसे कोई गलती हो जाएगी और इस सोच के कारण हम प्रयास ही नहीं करते जो हमारे लिए बहुत नुकसानदायक होता है| इसलिए गलती होने के डर से या असफल होने के डर से आप अपने बेहतरीन मौको को न गवाएं | बल्कि प्रयास करे यह आपको नयी सीख देगा |
खुद को किसी चीज में और लोगो से बेहतर बनाये:-
आज के दौर में हर आदमी औरो से कुछ अलग करना चाहता है. भगवान ने हमें कुछ ऐसा Special telnet दिया है जो हमें और लोगो से अलग करता है बस जरुरत है तो उसे खोजने की,कोई भी आदमी हर फील्ड में एक्सपर्ट नहीं बन सकता लेकिन वह अपने हॉबी और interest के कुछ चीजो में expert जरुर बन सकता|

मैं जब अपने स्कूल में पढता था तो मेरे कई दोस्त singing, dancing, sports, cricket में मुझसे बेहतर थे लेकिन मैं स्कूल में पढाई में अच्छा था जो मुझे उनसे अलग बनाता था. वही आज मैं www.nayichetana.com ब्लॉग बना कर लोगो को अपने आर्टिकल, अपने विचारो व अनुभवों के द्वारा जब उनकी हेल्प करता हूँ तो यह मुझे confidence देता है|

इसलिए दोस्तों आप भी खुद के interest का कुछ ऐसा काम करिए या ऐसी हॉबी जैसे क्रिकेट, फूटबाल, डांस, म्यूजिक आदि creat करिए जो आपको आपके एरिया में सबसे अलग बनाये. अगर आप अपने ऑफिस में काम करते है तो वहां औरो से बेहतर बने, अगर स्टूडेंट हो तो अपने school or college में बेहतर बने| अगर आप किसी चीज में better होंगे तो यह आपका confidence level बहुत ही high कर देगा|
 जरुरतमंदो की सहायता करे:-
आप अपने जीवन में उन लोगो के लिए कुछ अच्छा करे जो बदले में आपको कुछ नहीं दे सकते है, अगर आप दुसरे लोगो की मदद करते है तो इससे आपका आत्मविश्वास बढेगा| अपने आस-पड़ोस में लोगो की हेल्प करके और किसी गरीब आदमी को कुछ सहारा देकर और शारारिक रूप से अक्षम लोगो की मदद करके आपको जो ख़ुशी मिलेगी वह कही और आपको नहीं मिल सकती और यह आपके अन्दर एक self-respect भी पैदा करेगा |

अपनी dressing में सुधार करे:-
आप किसी भी तरह के प्रोग्राम,पार्टी,शादी या किसी मीटिंग में अगर जाते हो तो अपने ड्रेस का ध्यान जरुर रखे | जब भी कपड़े खरीदने जाये तो ऐसे कपड़े ख़रीदे जो आपको confidence दे | आप कभी भी यह नोट जरुर करना की जब आप अच्छे तरह से तैयार होते है और आपका dressing जब अच्छा रहता है तो आप तब खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ पाएंगे क्योंकि इससे हमको लोगो का सामना करने का आत्मविश्वास मिल जाता है |
जिस चीज से आपका confidence घटता है उसे करते रहे:-
कई लोगो ऐसे होते है जो किसी खास कारण से अपना आत्मविश्वास low करते है,किसी को प्रेजेंटेशन के वक्त डर लगता है तो कोई स्टेज पर आने से डरता है |कई लोग तो ऐसे होते है जिनका दिल तो चाहता है की वह यह काम करे लेकिन सिर्फ डर और लोग क्या कहेंगे के कारण उस काम को करने से डरते है | अगर मैं अपनी बात करूँ तो जब मैंने n.g.o. में पहली बार काम करा तब मुझे मीटिंग में अपने साथियो के साथ बात करने में घबराहट होती थी जिस कारण मैं अपनी बात को सही ढंग से नहीं रख पाता था  | जो मेरे confidence को पूरा low कर देता था |

लेकिन धीरे-धीरे मैंने कोशिश करी और इसमें सफलता पाई और आज न कोई घबराहट है न confidence low होता है |इसलिए आप भी उस चीज को बार-बार करिए जो आपके आत्मविश्वास को कम करता है |

दूसरो से अपनी तुलना न करे:-
अगर आपका confidence low होता है तो इसका main reason आपका अपनी तुलना दूसरो से करना है | अगर आप देखेंगे तो यह पाएंगे की आप हमेशा उन लोगो की तरह बनना चाहते है जो आपकी नजर में आपसे बेहतर या सफल है | यह आपके लिए आत्मविश्वास के लिए बहुत बड़ी बात होती है जो आपके आत्मविश्वास को बिलकुल जीरो कर देता है | आपको यह ध्यान रखना चाहिए की हर व्यक्ति की situation और हालात अलग-अलग होते है |

क्या पता उस आदमी को आपसे बेहतर हालात और मौके मिले हो जिस कारण वह सफल हुआ हो, इसलिए किसी भी व्यक्ति को कामयाब देखकर खुद से तुलना न करे बल्कि अपनी प्रतिभा और ताकत को अपना औजार बनाये, अपने लक्ष्य तय करे और उसे हासिल करने की सोचे |
अपना कार्य समय पर पूरा करे:-
आप अपने दिनभर के कार्यो का टाइम टेबल बना ले.आपने एक दिन में क्या-क्या करना है वह पहले ही सोच ले और उसके बाद सुबह से ही अपने कार्यो को पूरा करने के लिए जुट जाए | अगर आप अपने works को निश्चित समय के अन्दर पूरा करते है तो यह आपके आत्मविश्वास को बहुत ही बढ़ा देगा |

दोस्तों ! हमारी ज़िन्दगी का जो समय है वह दिन-प्रतिदिन कम होता रहेगा | कब हम युवा से बुड्ढे हो जाये समय के साथ पता ही नहीं चलेगा | अपने low-confidence के कारण life में घबराओ मत,जीवन में सफलता के लिए confidence बहुत ही आवश्यक है | बिना confidence के शायद ही कोई व्यक्ति सफल हो पाए, अगर आप प्रैक्टिस करोगे तो आप अपना confidence आसानी से boost कर सकते है |

इसके लिए जरुरत है तो बस अभ्यास की. आप इस बात को जान लिजिये की आपका confidence आपके looks,आपके घर के हालात, समाज की दशा, आपकी शिक्षा या पैसो पर depend नहीं करता बल्कि यह तो आपके अन्दर से आता है. अगर आप self-confident है तो बिना आपके permission के कोई भी बाहरी तत्व आपको low-confidence feel नहीं करा सकता. इसलिए अपना confidence को बढ़ाये और बढ़ा ले कदम सफलता की ओर, इंग्लेंड का वेल्स बचपन से ही बहुत पतला था, पर हिम्मत देखते बनती थी | सिपाही से सेनापति बना | उसने इसे मोर्चे जीते जितकी सफलता कि किसी को आशा नहीं थी } एक लड़ाई में उसका दाहिना हाथ चला गया, तो भी उसने हिम्मत नहीं हारी| दुसरे मोर्चे में एक आख चली गई| सर्कार ने उसे अपाहिजों कि पेशन देनी चाही तो उसने इनकार कर दिया | अगले मोर्चे पर वह पहले से भी अधिक उत्साह से लड़ने गया |लड़ाई जितने का उसे विश्वास था क्योंकि उसके पास सुझबुझ वाला दिमाग और हिमात वाल कलेजा था |

अपने ऊपर विश्वस करना, अपनी शक्तियों पर विश्वास करना एक एसा दिव्य गुण है जो हर बड़े-से-बड़े काम को करने योग्य साहस, विचार एवं योग्यता उत्पन्न करता है, अर्थात जब confidence के काम किया जाता है उस मनुष्य कि सोचने कि और काम करने कि शक्ति काफी ज्यादा होती है |

एक उदहारण अपने bollywood का star Shahruk Khan (SRK) का लेते है जिसने अपने career को अच्छा करने के लिए क्या कुछ किया | SRK जब star नहीं था तब से confidence रखा था कि - मैं एक दिन बड़ा star बनुगा - और आज पूरी दुनिया उसे जानती है और वह जहा कही भी है अपने कर्म कि वजह से है क्योंकि Bollywood में hero तो बहुत आए और गये but ये hero न केवल india में बल्कि india के बहार विदेशों में भी बहुत नाम कमाया था तो dear friends जरा सोचिये अगर SRK ने पहले ही हार मान ली होती तो आज वो कहा होता, जीवन में कठिनाइयाँ तो उसे भी बहुत सहनी पड़ी थी लेकिन confidence को बनाये रख कर उन कठियानियों से भी बहुत लड़ा तब जाकर वह सफल हुआ |

जब संसार में अन्य लोग आगे बढ़ सकते है, उन्नति कर सकते है, तब क्या कारन है कि उन्ही कि तरह हाथ-पाँव और बुद्धि-विवेक पाने पर आप सफल नहीं हो सकते |

ओशो के रहस्यमयी विचार 01

मनुष्य का संघर्ष किस से है ? अपने “मैं ” से | जो क्रांति करनी है वो खुद के अहंकार से करनी है | अहंकार से घिरा होना ही संसार में होना है और जो अहंकार के बाहर है वही परमात्मा में है |



ओशो भारत के सबसे अधिक रहस्यमयी अध्यात्मिक गुरु और दार्शनिक रहे है बहुत से लोग है जो उनसे सहमत नहीं है लेकिन उनसे अधिक तादात में वो है जो इनसे सहमत है क्योंकि जाहिर सी बात है किसी भी इन्सान को पढ़े बिना या सुनी सुनाई बातों को आधार मानकर उसके विचारो से सहमत या असहमत होना पूर्ण रूप से मूर्खता है और जो लोग ओशो से सहमत नहीं है वो ये तर्क देते है कि ओशो ने sex पर अपने खुले विचार रखकर जो सोच लोगो में कायम करने की कोशिश की वो संस्कृति विनाशक है जबकि ऐसा नहीं है क्योंकि मेरे ख्याल से जब एक व्यस्क इन्सान sex के बारे में दिनभर सोच सकता है तो उस पर बात करने में क्या हर्ज़ है और न ही कोई बुराई है |



ओशो की बहुत सी अन्य पुस्तके है जो sex विषय से हटकर है और आप उनके पढ़कर जिन्दगी के बारे में कंही बेहतर नजरिया हासिल कर सकते है | वैसे आपको बता दू ओशो की सबसे विवादित पुस्तक जो है वो है “सम्भोग से समाधी की ओर” और जो इन्सान ओशो के बारे में पूर्वाग्रह लिए है उसे कम से कम एक बार इस पुस्तक को अवश्य पढना चाहिए | मैं यकीन से कह सकता हूँ आप पहली बार कुछ नया देखेंगे |

ओशो का शुरुआती जीवन
11 दिसंबर, 1931 को मध्य प्रदेश के कुचवाड़ा में उनका जन्म हुआ था. जन्म के वक्त उनका नाम चंद्रमोहन जैन था. बचपन से ही उन्हें दर्शन में रुचि पैदा हो गई.
ऐसा उन्होंने अपनी किताब 'ग्लिप्सेंस ऑफड माई गोल्डन चाइल्डहुड' में लिखा है.
उन्होंने अपनी पढ़ाई जबलपुर में पूरी की और बाद में वो जबलपुर यूनिवर्सिटी में लेक्चरर के तौर पर काम करने लगे.
उन्होंने अलग-अलग धर्म और विचारधारा पर देश भर में प्रवचन देना शुरू किया.
प्रवचन के साथ ध्यान शिविर भी आयोजित करना शुरू कर दिया. शुरुआती दौर में उन्हें आचार्य रजनीश के तौर पर जाना जाता था.
नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने नवसंन्यास आंदोलन की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने खुद को ओशो कहना शुरू कर दिया.next post....

Sunday 9 September 2018

सुविचार

*"गिरना भी अच्छा है,*
    *औकात का पता चलता है,*
       *बढ़ते है जब हाथ उठाने को,*
           *अपनों का पता चलता है"।*

*"जिन्हे गुस्सा आता है,*
*वो लोग सच्चे होते है,*
*मैने अक्सर झूठो को,*
*मुस्कुराते हुए देखा है"॥*
           
              *"सीख  रहा हूँ मै भी,*
               *इंसानो को पढ़ने का हुनर,*
               *...सुना है चहेरे पे...*
     
         *किताबो से ज्यादा लिखा होता है"॥*
   💐☘GOOD MORNING☘💐

क्या आप हमारे प्रधानमंत्रीजी के साथ है ....?

*शक्कर 45 से 31 हो गई, मिठाई खाओ*
*क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो.*.😢😭😢

*दालें 125 से 60 पर आ गई,*
*दाल तड़का खाओ,*
*क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो*😢😭😢

*4 साल पहले 2 लाख रुपये का इंश्योरैंस 5000/- से 6000/- में मिलता था, आज 330/- प्रति वर्ष में मिलता है, लेकिन पीना तो पेट्रोल है*😢😭😢

: *#सीमेंट की कीमत रुपये में - भारत 250;  नेपाल 600; बांग्लादेश 500; श्रीलंका 500 लेकिन पीना तो #पेट्रोल है!?*😢😭😢😭

*4 साल पहले 1000 Km के हवाई सफर का किराया ~5000/- था, आज 4 साल बाद लगभग 3400 है। लेकिन पीना तो पेट्रोल है*😢😭😢

*प्याज 45 से 8 हो गया,*
*ओनियन उत्तपम खाओ,*
*क्या पेट्रोल-डीजल को रो रहे हो.*.😢😭😢

*4 साल पहले जो LED बल्ब 400/- का मिलता था, आज वो 60/- का मिल रहा है, लेकिन पीना तो पेट्रोल है*😢😭😢

*4 साल पहले लाल चौक पे भारत माता जी जय बोलना गुनाह था आज उसी लाल चौक पे राम दरबार लगता है, लेकिन पीना तो पेट्रोल है*😢😭😢

*जब टमाटर 100रुपये किलो थे,*
*तब चिल्ला रहे थे टमाटर महंगे हैं।*
*अब 15 रुपये किलो है।*
*अब खरीद लो और बाकि 85रु बचे उसका पेट्रोल भरवा लो*
😄😜😜😝😝🤩🤩😛😛😝

 *4 साल पहले रेलवे स्टेशन पर सीढ़ी पर चल कर जाना पड़ता था, आज एक्सीलेटर पर चढ़ कर जाते है, लेकिन पीना तो पेट्रोल है*😢😭😢
*4 साल पहले 9 सबसिडाइज़्ड LPG सिलिंडर मिलते थे, आज 12 मिलते हैं, लेकिन पीना तो पेट्रोल है*😢😭😢

 *एक व्यक्ति 350 सांसदों को लेकर ,  आपके सामने आँसू बहाकर समर्थन माँग रहा और किस बात के लिये ., कालाधन खत्म करने के लिये ??*
              *विश्व की तमाम राजधानी मे जाकर भारतवंशियों से सहायता माँग रहा ,16 से 20 घँटे काम कर रहा , होली , दीपावली , ईद , सैनिकों के बीच मना रहा हो❗*
       *3 सालो से , हर रविवार आपकी छोटी - छोटी बातो पर बात कर रहा हैं .., " जिसकी माँ 8'×10' के कमरे मे और भाई किराना की दुकान चलाता हो ., क्या चाहते हैं आप ?? किस पैगम्बर की तलाश है ???*
           *एक बात जान लीजिये .., यदि मोदी आंतकवाद , काला धन , भ्रष्टाचार नही खत्म कर पाये ., तो कोई माई का लाल कर भी नही पायेगा .., वहीँ जंतर - मन्तर पर कैंडल लेके चक्कर काटोगे❗*
          *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे जीवन वाले व्यक्ति ने ., जिस अंदाज़ में सार्वजनिक मंच से कहा है ..,*
                               *कि " ये लोग मुझे ज़िंदा नहीं छोड़ेंगे ..."*
                 *इससे यह स्पष्ट हो गया है कि .., स्थिति बहुत भयंकर और असहनीय रूप ले चुकी है ...❗*
                         *एक अकेला व्यक्ति 125 करोड़ हिंदुस्तानियों के हिस्से का ज़हर .., " नीलकण्ठ " महादेव बनकर पी रहा है ...❗*
        *एक अकेला व्यक्ति देश के अंदर मौजूद सारे राक्षसों के साथ-साथ अनगिनत विदेशी दुश्मनों ( पाकिस्तान सरकार ,  पाकिस्तान की सेना , आई एस आई , दाऊद इब्राहिम , हाफिज सईद , चीन ... ) के निशाने पर है ... ...*
                *क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार .., किसी अकेले आदमी ने इतने सारे दुश्मनों की एक साथ नींद हराम कर दी है ...❗*
          *ये अच्छाई और बुराई का महासंग्राम है , हम को तैयार रहना है और अपने प्रधान मंत्री का साथ देना है ., क्योंकि अगर इन सभी राक्षसों ने प्रधान मंत्री को अगर अपने चक्रव्यूह में फंसा लिया तो .., फिर सदियों तक कोई दूसरा ऐसा नेता पैदा नहीं होगा ...❗*
         *मैं हमारे प्रधानमंत्रीजी के साथ हूँ , क्या आप हो ??*
        अगर हाँ तो MSG आगे बढाओ ... ‼
                                     ☺☺🙏🙏

Featured post

Safe- Saty Home -

Worldwide